उत्तराखंड

अंडर-17 में राइंकॉ नागणी की कुसुम ने 100, 200 और 400 मी. दौड़ में मारी बाजी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी : चंबा ब्लॉक के शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-17 बालिका वर्ग की 100, 200 और 400 मीटर रेस में जीआईसी नागणी के कुसुम ने पहला स्थान हासिल किया। जबिक बालक वर्ग में बगासूधार के कार्तिक सुयाल ने बाजी मारी। शनिवार को बादशाहीथौल के बंगाचली में आयोजित तीन दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का बीईओ नरेश कुमार हल्दियान और जीआईसी रानीचौरी के प्रधानाचार्य केएस रावत ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। एथटेक्टिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। अंडर-17 बालक वर्ग की लंबी, ऊंची कूद में बगासूधार के कार्तिक सुयाल ने बाजी मारी। जबकि गोला फेंक, चक्का फेंक और लंबी कूद की बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में नरेंद्र महिला विद्यालय की दिया चैंपियन बनी। अंडर-14 बालिका वर्ग की 100 मीटर रेस में संदीप, सूरज और युवराज क्रमश: अव्वल रहे। अंडर-19 बालक वर्ग की 100 मीटर रेस में त्रिदेव, शिवांशु और अभिषेक पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। अंडर-17 बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में कुसुम प्रथम, काजल द्वितीय और अंशिका तृतीय रही। 3000 हजार मीटर बालक वर्ग में अंशुल प्रथम, गौरव द्वितीय और प्रियांशु तृतीय रहे। अंडर-17 बालिका गोला फेंक में सपना पहले, राधिका दूसरे और प्रियंका तीसरे स्थान पर रही। इसी स्पर्धा की अंडर-19 बालिका में दीपिका प्रथम, सानिया द्वितीय और अर्चना तृतीय रही। चक्का फेंक में दीपका प्रथम, अर्चना द्वितीय और ज्योति तृतीय रही। अंडर-17 चक्का फेंक बालिका वर्ग में सोनम, सुहानी, साक्षी, अंडर-17 बालक वर्ग लंबी कूद में कार्तिक, ओजस और दिव्यांशु, अंडर-19 बालक वर्ग लंबी कूद में आशीष, अनिल और रमन क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक यशपाल रावत, चक्रधर प्रसाद भद्री, राजेंद्र डोभाल, रविंद्र राणा, भरत राम बडोनी, मनोज नेगी, अरविंद पंवार, दर्शन गुसाईं, सुरेंद्र बिष्ट, दुर्गा रावत, ममता कुमाईं, सीमा रावत, अनामिका डंगवाल, रचा नकोटी, मनीषा नेगी, मोनिका कोहली, नरेश मोहन भट्ट, विजेंद्र नेगी, अनिल धूलिया आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!