हल्द्वानी। वनभूलपुरा में एक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते जीवनलीला समाप्त कर ली। वह घर के भीतर परिजनों को फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वनभूलपुरा के इंदिरानगर निवासी 17 वर्षीय सिफा पुत्री मो. शाहिद चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। परिजनों के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे परिवार के अन्य सदस्य पहली मंजिल पर थे और सिफा भूतल के कमरे में थी। सिफा काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई है, तो परिजन कमरे में गए। वहां सिफा फंदे से लटकी थी। परिजन उसे तुरंत फंदे से उतारकर एसटीएच लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी के आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।