रुद्रप्रयाग। भराड़ीसैण गैरसैण में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र को देखते हुए जनपद में सभी अफसरों के अवकाश स्वीकृत नहीं होंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। बताते चलें कि उत्तराखंड विधानसभा का द्वितीय सत्र 21 अगस्त से 23 तक भराड़ीसैण गैरसैण में आयोजित होगा। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि बुधवार 21 अगस्त से शुक्रवार 23 अगस्त तक भराड़ीसैण, गैरसैण में वर्ष 2024 का द्वितीय विधानसभा सत्र आयोजित होगा। विधानसभा सत्र को देखते हुए अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधान सभा से संबंधित अन्य वांछित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अवधि में अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है। ऐसे में विषम परिस्थितियों में ही अधिकारियों का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय अवधि के बाद भी अधिकारी मुख्यालय/दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान कार्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का संपादन निष्ठापूर्व करने के निर्देश दिए।