खतरे की जद में कौड़िया वासी, गदेरे की सफाई करवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षाकाल में एक बार फिर कौड़िया वासियों को पनियाली गदेरे से जान-माल का खतरा सताने लगा है। परिवारों ने शासन-प्रशासन से गदेरे की सफाई करवाते हुए क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट भी लगवाने की मांग उठाई।
वार्ड पार्षद सुभाष पांडेय के नेतृत्व वार्डवासियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा। बताया कि शहर के बीच से गुजरने वाला पनियाली गदेरा प्रतिवर्ष वर्षा काल में तबाही मचाता है। पिछले कई वर्षों से गदेरे के कारण कई व्यक्ति असमय काल का ग्रास बन चुके हैं। साथ ही आबादी में पानी घुसने से परिवारों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। क्षेत्र को आपस में जोड़ने वाली पुलिया भी क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी है। एक स्थान पर सुरक्षा दीवार भी टूटी हुई है। कहा कि इस वर्षाकाल में गदेरे से नुकसान न हो इसके लिए इसकी सफाई करवाई जानी चाहिए। साथ ही गदेरे के आसपास स्ट्रीट लाइट भी लगाई जानी चाहिए।