वीवीआईपी इलाके में एटीएस के आईजी से ही लूट, खुफिया जानकारी वाले फोन के साथ बदमाश फरार

Spread the love

भोपाल ,। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने राज्य की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली वीवीआईपी इलाके में मंगलवार देर रात बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने इंटेलिजेंस एवं एटीएस के आईजी (ढ्ढत्र) डॉ. आशीष को निशाना बनाया और उनके दो मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
यह घटना उस वक्त हुई जब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. आशीष रात करीब 10 बजे डिनर के बाद अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे। सूत्रों के अनुसार, छीने गए एक मोबाइल फोन में कई संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां मौजूद थीं, जिसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और करीब 20 मिनट के भीतर ही एक फोन घटनास्थल के पास से बरामद कर लिया। माना जा रहा है कि फोन के एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स को देखकर बदमाशों ने उसे फेंक दिया होगा। हालांकि, दूसरा फोन, जिसमें खुफिया इनपुट होने की आशंका है, अब भी गायब है।
पुलिस की तकनीकी जांच और ट्रैकिंग में पता चला है कि दूसरे फोन की आखिरी लोकेशन कोलार गेस्ट हाउस इलाके में मिली थी, जिसके बाद उसे स्विच ऑफ कर दिया गया। एक शीर्ष खुफिया अधिकारी के साथ हुई इस वारदात और संवेदनशील जानकारी वाले फोन के गायब होने से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर बदमाशों और मोबाइल की तलाश के लिए सघन अभियान छेड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *