काशीपुर में सीएम हुनर योजना ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ
काशीपुर। अल्पसंख्यक कल्याण विकास निगम द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। बुधवार को मोहल्ला थानासाबिक में आजाद कल्याण समिति के बैनर तले आईटीआई के प्रधानाचार्य जेपी टम्टा ने ट्रेनिंग सेंटर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। समिति के संचालक आजाद मंसूरी ने बताया कि सेंटर पर सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स होंगे। कोर्स पूरा करने पर अभ्यर्थियों को डिप्लोमा दिया जाएगा। साथ ही उनके खातों में ढाई से पांच हजार रुपये तक की स्कलरशिप भी डाली जाएगी। इस सेंटर पर 30 महिलाएं प्रशिक्षण ले रहीं हैं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, ड़ एमए राहुल, ज्योति अरोरा आदि मौजूद थे।