महाविद्यालय बेलश्वर की कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ
नई टिहरी। घनसाली विधायक ने स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर महाविद्यालय बेलेश्वर में कम्प्यूटर लैब के साथ कक्षा कक्ष का उद्घघाटन कर विद्यालय को समर्पित किया। कलेज संस्थापक ने विधायक का फूल माला और शाल भेंटकर स्वागत किया। घनसाली के बेलश्वर में स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर महाविद्यालय बेलेश्वर में तीन लाख रुपये विधायक निधि से निर्मित कक्षा कक्ष तथा भिलंगना हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट घुत्तू भिलंग की सीएसआर मद से उपलब्ध कराए गये कम्प्यूटर लैब का विधायक शक्तिलाल शाह ने उद्घाटन कर विद्यालय को समर्पित किये। विधायक ने पुस्तकालय स्थापना के लिए भी मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने महाविद्यालय प्रबंधक गोविंद सिंह रावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने पुरुषार्थ के बल पर उन्होंने अल्प संसाधनों के बावजूद डिग्री कालेज की स्थापना की। महाविद्यालय में क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ कई लोगो को रोजगार मुहैया हो रहा है। विधायक ने महाविद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये। मौके पर भिलंगना हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट जनसंपर्क अधिकारी तपन सरकार,वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सीएस पोखरियाल, इंद्र सिंह रावत,प्रताप राणा,उम्मीद सिंह चौहान,भरत सिंह नेगी, उम्मेद सिंह नेगी,हरिष्ण तिवाड़ी, केदार रौतेला आदि उपस्थित थे।