रुद्रपुर()। वार्ड 39 जगतपुरा में रविवार को माता गुजर कौर स्मृति द्वार का मेयर विकास शर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आवास विकास जगतपुरा व स्थानीय लोगों ने मेयर और वार्ड पार्षद सौरभ राज बेहड़ का फूल-मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। मेयर शर्मा ने कहा कि विकास के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का संरक्षण भी आवश्यक है और यह स्मृति द्वार नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का कार्य करेगा। पार्षद सौरभ राज बेहड़ ने क्षेत्र की पुरानी मांग पूरी होने पर मेयर का आभार जताया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, महामंत्री तरुण दत्ता, सुरेश कोली, पारस चुघ, गौरव खुराना, रोशन अरोरा, अंकित सिंह, हीरामन, मनीश, गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह, इकबाल सिंह, हरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरचरन सिंह सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।