विकासनगर। भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती) शनिवार से द्गिंबर जैन मंदिर, विकासनगर में प्रारंभ हुआ। सुबह सात बजे पूर्ण विधिविधान से भगवान का अभिषेक और नित्य नियम पूजन की गई। जैन सामाज के राजकुमार जैन ने कहा कि शुद्घ आचार विचार और शाकाहार के सिद्घांत को जन-जन तक पहुंचाकर प्रत्येक मनुष्य के जीवन को कल्याणकारी मार्ग तक पहुंचाया जा सकता है। युवा समाज को भगवान महावीर स्वामी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए जीवन के किसी भी मोड़ पर सत्य और अहिंसा का मार्ग कभी न छोड़ने की सलाह दी। कहा कि अगर समाज के हर वर्ग का विकास करना चाहते हैं, देश के जन-जन को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाना चाहते हैं तो हमें भगवान महावीर स्वामी के जीवन को समझना होगा। उनके बताए रास्ते पर चलना होगा, तभी अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं और विश्व को शांति का संदेश दे सकेंगे। शनिवार शाम को त्रिशला देवी जैन अतिथिगृह में कला केंद्र दिल्ली की टीम ने चेलना सती के जीवन पर आधारित नाटिका ‘स्वार्थ का संसार का मंचन किया। रविवार सुबह प्रभात और भव्य रथ यात्रा आयोजित की जाएगी। इस दौरान अनिल कुमार जैन, संजीव जैन, सुशील जैन, विपिन जैन, संजय जैन, आशीष जैन, आयुष जैन, नीलम जैन, वंदना जैन, उमा जैन, जीवनलता जैन, निधि जैन, रविता जैन, सुनीता जैन, भावना जैन, श्वेता जैन, मानसी जैन, मधु जैन, सुरभि जैन, रुचि जैन और डली जैन आदि मौजूद रहे।