दो स्मार्ट टयलेट्स और दो वाटर एटीएम का उद्घाटन
हरिद्वार। जिला जज सिकंद त्यागी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता आर्य, एसएसपी अजय सिंह और सीडीओ प्रतीक जैन ने हरिद्वार में दो स्मार्ट टयलेट्स और दो वाटर एटीएम का उद्घाटन किया। नगर निगम और मंशा फैसिलिटेटर्स एंड सर्विसेज के संयुक्त सहयोग से विष्णु घाट पुल के पास और सीसीआर स्थित टूरिस्ट गेस्ट हाउस के पास स्मार्ट टयलेट्स को स्थापित किया गया है। रविवार को स्मार्ट टयलेट्स के उद्घाटन के दौरान मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि फिलहाल हरिद्वार में तीन स्मार्ट टयलेट्स का संचालन हो रहा है। आगामी दिनों में देवपुरा चौक, जटवाड़ापुल, भूपतवाला आदि में 17 अन्य स्मार्ट टयलेट्स स्थापित किए जाएंगे। स्मार्ट टयलेट्स के सुचारू संचालन के लिए 10 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। स्मार्ट टयलेट्स में एसी, टीवी, फीडिंग स्पेश, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, शीशा, शू साफ करने की मशीन और अन्य छोटी-मोटी जरूरतों के लिए दुकान की व्यवस्था है। वाटर एटीएम में एक रुपये का सिक्का डालने पर एक लीटर पानी प्राप्त होता है।