जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डा. बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रमों के तहत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों में परिसर और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी की भावना पैदा करना था। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।
परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छता रखने और इस कार्य में सहयोग देना बहुत बड़ी सेवा है। इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कहा कि इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम में संकाय सदस्यों और छात्र-छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एससी गैरोला ने आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा की जानकारी दी। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. गौतम कुमार आदि ने आयोजन में सहयोग दिया।