योग को दैनिक जीवन में करें शामिल
पिथौरागढ़। नगर में योग शिविर का आयोजन हुआ। मंगलवार को पालिका सभागार में योग शिविर का विधिवत शुभारंभ हआ। ड़ तारा सिंह ने बताया कि योगाचार्य रुघुवर दत्त कापड़ी ने लोगों को योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से अपने दैनिक जीवन में योग को नियमित तौर पर शामिल करने को कहा है। इससे पूर्व समाज के कल्याण के लिए हवन का भी आयोजन किया गया। यहां पुष्पा अग्रवाल, सुशीला खर्कवाल, महेंद्र सिंह, शोभा गुप्ता, देवकी नंदन जोशी, बिंदु जोशी हंसा कापड़ी आदि मौजूद रहे।