निबन्ध में वंशिका, प्रज्ञा, प्रियंका ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में 15 से 19 जुलाई तक हरेला पर्व पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यालय की मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में वंशिका, सलोनी, प्रिंस, माध्यमिक वर्ग में प्रज्ञा देवरानी, आयुषी, आदर्श, आयुष रावत, जूनियर वर्ग में प्रियंका अग्रवाल, तनुजा रावत, आरूषि चतुर्वेदी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वृक्षारोपण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रियंका अग्रवाल प्रथम, आरुषि चतुर्वेदी द्वितीय, सृष्टि तृतीय , माध्यमिक वर्ग में प्रज्ञा देवरानी प्रथम, मोनू द्वितीय, आयुषी, आदर्श तृतीय एवं सीनियर वर्ग में वंशिका प्रथम, अंशिका व आदर्श द्वितीय, आकाश रावत तृतीय स्थान पर रहे । निर्णायक मंडल में कुमारी प्रीति बलूनी, शिवराम, राजन कुमार, सरोज नेगी, रेखा भंडारी, नीलम सुयाल शामिल रहे। विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय परिसर में जामुन, बहेड़ा, तुलसी, नीम अमरूद, आम अशोक के वृक्ष का रोपण किया गया।