जयपुर में रियल एस्टेट कारोबारियों के 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे
जयपुर , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को रियल एस्टेट कारोबारियों के 11 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे हैं। इन छापों में अघोषित संपत्ति, टैक्स चोरी का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद ही खुलासा किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ्रक्ररु, अक्षत समेत 11 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जयपुर के एआरएल ग्रुप के बिंदायका और बगरू स्थित फैक्ट्री और गोदाम पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा अक्षत समूह के भी कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। गौरतलब है कि, अक्षत ग्रुप का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है। वहीं अंकूर समूह से नालीदार सीमेंट, छत और पाइप के निर्माण का बड़ा कारोबार किया जाता है.इन कंपनियों से जुड़े नंदकिशोर जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अक्षत जैन, पदमचंद जैन, जुगल भनोट पर सर्च कार्रवाई जारी है।