जल जीवन मिशन का काम अधूरा
बागेश्वर। ग्रामसभा जौलकांडे के तोक ढुंगाधारा में जल जीवन मिशन योजना का काम अधूरा होने से ग्रामीण भड़क गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की और योजना का लाभ देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि लगभग 70 वर्ष पुरानी पेयजल योजना जीर्णशीर्ण हो चुकी है। गांव को नई पेयजल योजना की जरूरत है। लेकिन हर घर नल से जल योजना के तहत पुरानी योजना से ही कनेक्शन बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना लगभग 300 मीटर तक बनी है और उसके बाद लाइन का काम अधूरा है। उन्होंने कहा कि पुराने पाइप लाइन में जंग लगा हुआ है। पानी जगह-जगह रिस रहा है। योजना एक हजार मीटर स्वीकृत है। उन्होंने कहा कि पुरानी योजना से यदि पानी की आपूर्ति करनी है तो उसके लिए पाइपों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन का निरीक्षण किया जाए और अधूरे काम को पूरा कराया जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती, कला भट्ट, अनिल भट्ट, आशा देवी, रूपा देवी आदि मौजूद थे।