बेनतीजा रही परिवहन विभाग और ट्रेवल कारोबारियों की बैठक
हरिद्वार। परिवहन विभाग और ट्रेवल कारोबारियों के बीच पंजीकरण को लेकर आयोजित बैठक बेनतीजा ही संपन्न हो गई। बैठक में पंजीकरण और पंजीकरण के नियमों को लेकर ट्रेवल कारोबारी और अधिकारियों में सहमति नहीं बन पाई। ट्रेवल कारोबारियों ने पहले से पर्यटन विभाग में पंजीकरण कराने का हवाला देते हुए परिवहन विभाग में पंजीकरण कराने का विरोध किया। इस मुद्दे पर कारोबारियों ने सीएम, पर्यटन मंत्री और परिवहन मंत्री से संयुक्त वार्ता करने का निर्णय लिया है। रोशनाबाद में गुरुवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों और हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने ट्रेवल कारोबारियों को नियम का हवाला देते हुए परिवहन विभाग में पंजीकरण कराने के बारे में जानकारी दी। बैठक के बाद हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने बताया कि ट्रेवल कारोबारियों को परिवहन विभाग में भी ट्रेवल एजेंसी का पंजीकरण कराने को कहा जा रहा है। ट्रेवल कारोबारी पर्यटन से जुड़े कारोबारी हैं। पर्यटन विभाग में कारोबारियों ने पंजीकरण कराया हुआ है। आरटीओ में भी कारोबारियों के वाहनों का पंजीकरण है। जीएसटी टैक्स भी कारोबारी दे रहा है। पर्यटन विभाग में पंजीकरण होने के बाद भी दूसरे विभाग में कारोबारी पंजीकरण क्यों कराए ? पंजीकरण के नाम पर कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है। एक कारोबारी पर दो विभाग में जबरदस्ती पंजीकरण कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पंजीकरण न होने पर कारोबारियों के चालान काटे जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर ट्रेवल कारोबारी सीएम और मंत्रियों को अपनी परेशानी से अवगत कराएंगे। समस्या का समाधान न होने पर ट्रेवल कारोबारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक के दौरान आरटीओ सुनील शर्मा, शैलेश तिवारी, एआरटीओ रत्नाकर सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव, ट्रेवल कारोबारी राजू मीनौचा, पवन, मुकेश, सूर्यकांत, उमेश मौजूद रहे।