तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी
अल्मोड़ा। मई माह के अंतिम दिनों में अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। तीन चार दिन से जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी जिला मुख्यालय समेत आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से मौसम साफ रहा। दिन भर चटख धूप खिली रही। जिससे तापमान अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान के बढ़ने से अब रात में भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले मौसम लगातार तल्ख तेवर में नजर आ रहा था। बारिश और बादलों के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जिससे मई माह में भी लोगों को हल्के गर्म कपड़े निकालने पड़े। लेकिन अब बीते तीन चार दिन से मौसम ने करवट बदल ली है। दिन भर तेज धूप खिलने से अब गर्मी का अनुभव होने लगा है। मौसम साफ रहने का असर बाजार में भी दिखने को मिल रहा है। कफ्र्यू के बीच ढील में बाजार में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है।