बढ़ा जलस्तर, नदी में फंसे ऑपरेटर व हेल्पर
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के बांध से अचानक पानी छोड़े जाने पर अलकनंदा नदी किनारे काम कर रहे पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर और हेल्पर मशीन के साथ ही बीच नदी में फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नदी में फंसे ऑपरेटर व हेल्पर को किसी तरह रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बातया कि एक पोकलैंड मशीन एनआईटी के पास अलकनंदा के किनारे काम कर रही थी। तभी अचानक जीवीके परियोजना के बांध से पानी छोड़ दिया गया। जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया और पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर धर्मेंद्र (41) और हेल्पर लकी नदी में फंस गए। कहा सूचना मिलते ही वह टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद चालक और हेल्पर को सकुशल नदी के बहाव से बाहर निकाला। जिससे उनकी जान बच पाई।