धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों को लेकर बढ़ा विरोध
-पुलिस ने हिन्दू संगठनों को समझाया, जल्द बुलाएंगे बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर लगाने के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को हिन्दू संगठनों ने लाउडस्पीकरों का विरोध करते हुए नजीबाबाद रोड स्थित धार्मिक स्थल के पास लाउडस्पीकरों की संख्या बढ़ा दी। जिससे विवाद की स्थिति बनने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुए कहा कि जल्द ही विभिन्न संगठनों की बैठक बुलाई जाएगी।
शुक्रवार को दिन के समय नजीबाबाद रोड स्थित धार्मिक स्थल के पास हिन्दू संगठनों के सदस्य एकत्र हो गए और उक्त धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर के विरोध में कुछ और लाउडस्पीकर लगा दिए। विवाद की स्थिति को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए सभी से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।