जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन राजकीय बेस चिकित्सालय में डेंगू के मरीज आ रहे है।
बुधवार को तीन नए मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर उन्हें भर्ती करवा दिया है, जिससे अब चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की संख्या आठ हो गई है। नगर निगम क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, जिससे नगर निगम, ग्राम सभाओं सहित स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत चैलूसैंण निवासी 67 वर्षीय पुरूष, ध्रुवपुर निवासी 52 वर्षीय महिला व लालपुर निवासी 56 वर्षीय पुरूष को चिकित्सकों के परामर्श पर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जिनमें डेंगू के लक्षण पाए गए। जिनका डेंगू वार्ड में इलाज करवाया जा रहा है।