बढ़ती आबादी देश के लिए चिंता का सबक

Spread the love

विश्व जनसंख्या दिवस पर छात्र-छात्राओं को दी जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के राउमा कन्या विद्यालय घंडियाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनसंख्या दिवस पर आयोजित शिविर में पीएलवी जगमोहन डांगी ने कहा कि बढ़ती आबादी को देखते हुए वर्तमान दौर में इसका नियोजन बहुत आवश्यक हैं। क्योंकि इसमें विकास का लाभ पूरी जनता को नहीं मिल पा रहा है। भारत की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वही दूसरी तरफ हमारे संसाधन सीमित होते जा रहे है। इसमें असंतुलन के हालत पैदा होते जा रहे है। अधिक आबादी के कारण जल संकट, खाद्यान्न संकट जैसी समस्याएं समाने आ रही पंचायत और निकाय चुनाव में दो से अधिक बच्चों वाले चुनाव न लड़ने जैसे कानूनी नियमों में जनसंख्या नियंत्रण भी कारगर साबित हो रहा है।
शिविर में अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के दिशा निर्देशन पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नालसा द्वारा संचालित मैत्री पूर्ण विधिक सेवाओं के तहत मासिक एक्शन प्लान के तहत आजादी अमृत महोत्सव पखवाड़ा पर आम नागरिकों के मौलिक अधिकार, महिलाओं का उत्पीड़न, एसिड अटैक, जनसंख्या नियंत्रण, नि:शुल्क विधिक सहायता, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा जैसे अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में सोशल नेटवर्क पर साईबर अपराध और ठगी अथवा नाबालिक बच्चों की सुरक्षा व उनके साथ किसी भी प्रकार के होने वाले यौन उत्पीड़न जैसे आपराधिक मामलों पर क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक कुमारी नीता ने जानकारी दी। शिविर की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा बिष्ट ने की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय की शिक्षिकाएंं सहित 40 लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *