आशाओं का बढने लगा समर्थन

Spread the love

चम्पावत। आशा यूनियन ने लोहाघाट और अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर छठे दिन भी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहा। इस दौरान कई राजनीतिक संगठनों ने आशाओं को समर्थन दिया। शनिवार को आशा यूनियन की जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा के नेतृत्व में आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन करते 21 हजार रुपया न्यूनतम वेतन, सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने,कोविड कार्य में लगी आशा वर्करों को 50 का जीवन बीमा और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा आदि की मांग की। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है। वह कार्य बहिष्कार जारी रखेंगी। उनकी मांगों को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मोहित पाठक ने समर्थन दिया। प्रदर्शन करने में रीता सिंह, पदमा प्रथोली, रेखा पुजारी, चम्पा राय, रीना सिंह, कौशल्या पांडेय, पार्वती देवी, पुष्पा बोहरा, रेखा बिष्ट, लक्ष्मी जोशी, माला देवी, ममता देवी, मंजू मेहता आदि रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *