बढ़ता जा रहा जहरीला धुंआ, जनता हो रही परेशान
तीसरे दिन भी ट्रेंचिंग ग्राउंड के कूड़े पर लगी रही आग
धुएं के कारण आमजन का सांस लेना भी हुआ दूभर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गर्मी के बीच धधक रहे ट्रेंचिंग ग्राउंड के धुएं से कुंभीचौड़, रतनपुर व गाड़ीघाट के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। रविवार को तीसरे दिन भी कूड़ा जलने से चारों ओर जहरीले धुएं का गुब्बार छाया रहा। ऐसे में आसपास के क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को संक्रामक बीमारियों का खतरा सताने लगा है। अग्निशमन विभाग व नगर निगम ट्रेंटिंग ग्राउंड की आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटा रहा।
कोटद्वार नगर निगम बनने से पूर्व गाड़ीघाट स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में 11 वार्डों का कूड़ा डाला जाता था, लेकिन नगर निगम गठन के बाद ट्रेंचिग ग्राउंड में चालीस वार्डों का कूड़ा डाला जा रहा है। हर रोग सैकड़ों टन कूड़ा डाले जाने से ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े के पहाड़ खड़े हो गए हैं। नतीजा गर्मी बढ़ने के साथ ही कूड़े के ढेर में आग लगने लगी है। कुंभीचौड़ निवासी श्याम सिंह, रवींद्र कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिन से लगातार कूड़े का ढेर जल रहा है। ऐसे में कुंभीचौड़, गाड़ीघाट व रतनपुर के वाशिंदों का सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है। बताया कि आबादी क्षेत्र में बने ट्रेंचिग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए स्थानीय लोग कई बार शासन-प्रशासन से मांग कर चुके हैं, लेकिन तंत्र सुध लेने को तैयार नहीं हो रहा है।