अभद्रता करने वाले कर्मचारी को किया जाए बाहर
रुद्रप्रयाग। पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन की विभिन्न समस्याओं को लेकर तिलवाड़ा में बैठक आयोजित की गई। शाखा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिंधवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम आय-व्यय पर चर्चा की गई। इसके बाद वक्ताओं ने कहा कि कार्यालय में तैनात एक उपनल के कनिष्ठ अभियंता द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के साथ अभद्रता की गई है। इस मामले की सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने घोर निंदा की। कहा कि एक सप्ताह के भीतर उक्त कर्मचारी को जनपद से बाहर किया जाए साथ ही समस्त कार्य अभिलेखों की जांच की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो शाखा कार्यालय में संगठन धरना देने के लिए बाध्य होगा। इसके लिए अलग से कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा।
धरना प्रदर्शन होने की स्थिति में प्रशासन, प्रबंधक पक्ष व अधिशासी अभियंता स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही मांग की गई कि उपनल के माध्यम से तैनात कनिष्ठ अभियंता द्वारा कर्मचारियों की सीआर न भरी जाए, इसके लिए अधिष्ठान में लिपिक को जिम्मेदारी दी जाए जो समस्त कर्मियों के कार्य व्यवहार से परिचित है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन समय पर दिया जाए। बैठक में शाखा सचिव अमित शर्मा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।