फंक्शनल मर्जर के खिलाफ अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार
उत्तरकाशी। विकासखंड के अंतर्गत तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी प्रांतीय संगठन के आह्वान पर कार्यबहिष्कार पर हैं। गत सप्ताह से कार्य बहिष्कार पर चल रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारियों ने ब्लक कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी आरपी जोशी के माध्यम से पंचायती राज विभाग व ग्राम विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में संगठन ने उल्लेख किया है कि फंक्शनल मर्जर का सभी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं लेकिन विभाग जबरन यह थोपा जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम्य विकास व पंचायतीराज विभाग में शासन स्तर से पंचायत स्तर तक विलय कर समान वेतनमान, नियुक्ति तिथि की जेष्ठता के आधार पर सूची का निर्धारण कर पदोन्नति की जानी चाहिए, केवल फंक्शनल मर्जर को स्वीकार नहीं किया जाएगा। संगठन ने मुख्य सचिव ग्राम्य विकास के आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए फंक्शनल मर्जर का विरोध किया। कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर परिवार रजिस्टर, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कार्यों में व्यवधान के लिए संगठन जिम्मेदार नहीं रहेगा। कार्य बहिष्कार करने वालों में संगठन के अध्यक्ष सुनील रावत, शुभाष कुंवर, परमेश्वरी नौटियाल, राजबाला, मोहित बर्तवाल, अरविंद सिंह, मनवीर सिंह आदि थे।