ठेकेदारों ने की अनिश्चितकालीन तालाबंदी
बागेश्वर। ठेकेदार संघ ने प्रांतीय लोनिवि कार्यालय पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी शुरू कर दी है॥ यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि रयल्टी पांच गुना काटी जा रही है। जिला खनिज फाउंडेशन में 25 प्रतिशत धनराशि उनके बिलों से काटी जा रही है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पर्वतीय कांट्रेक्टर वेलफेयर ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नतृत्व में बुधवार को लोनिवि कार्यालय पहुंचे। उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं कहा कि जुलाई माह में समस्याओं का ज्ञापन डीएम को सौंपा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ठेकेदारों के देयकों से पांच गुना रायल्टी काटी जा रही है। यहां संजय नेगी, प्रमोद मेहता, भुवन लोहनी, दिनेश मेहता, हरीश चौबे, नवीन परिहार, आरडी जोशी, आनंद सिंह परिहार दिनेश सिंह रहे।