प्रधान संगठन ने की विकास खंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी
अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत की बैठक स्थगित किए जाने को लेकर प्रधान संगठन भिकियासैंण ने नाराजगी जताते हुए विकास खंड कार्यालय में प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है।साथ ही बैठक कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा है। बुधवार को प्रधान संगठन ने पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार नारे बाजी के साथ धरना प्रदर्शन कर ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी की। इस दौरान धरना स्थल पर को संबोधित कर प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत ने कहा ढाई वर्ष बाद पहली बार 6 मई को बीडीसी बैठक की तिथि जिले से निर्धारित की गई थी।लेकिन ब्लक प्रमुख ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।तथा कहा बीडीसी में पंचायत प्रतिनिधियों को विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखने का मौका मिलता है। उन्होंने नाराजगी जताते कहा बीते 28अप्रैल को इस संबंध में जिले के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन सकारात्मक पहल नहीं होने की वजह से प्रधान संगठन तालाबंदी को मजबूर हुआ है तालाबंदी खोलने का निर्णय जिला स्तर के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद ही लिया जाएगा।तथा तय तिथि को बैठक कराने पर जोर दियी।धरना प्रदर्शन के दौरान ब्लाक कार्यालय में सक्षम अधिकारियों के नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए इसे पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा करार दिया।यहीं प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश घुघत्याल, पाल रावत,देवेश खुल्वे, रामसिंह बसनाल, उमेश करगेती, प्रकाश चन्द्र, बीना देवी, भावना पंत, लक्ष्मी देवी आदि रहे।