सुरना-रिखाड़ी सड़क के घटिया निर्माण पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
अल्मोड़ा। सुरना-रिखाड़ी के लिए पीएमजीएसवाई के तहत बन रही सड़क के घटिया डामरीकरण के विरोध में ग्रामीण मुखर हो गए हैं। गुरुवार को सड़क सुधारो आंदोलन समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने मनसुवा बैंड पर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान गांव की पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई, उपजाऊ खेती में मलबा भर दिया गया है। तीन जनवरी को तहसीलदार और विभागीय अभियंताओं के साथ ग्रामीणों की बातचीत में एक माह में सभी कमियां दूर करने का लिखित समझौता हुआ। समझौते के अनुरूप आज तक काम नहीं होने पर ग्रामीण ने धरने के साथ ही अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। इस दौरान अध्यक्ष बालम सिंह नेगी, जगत सिंह, गोपाल मैनाली, प्रेम सिंह, कैलाश चंद्र, शंकर सिंह, दीपा, खिमुली, अनुली, प्रभा शर्मा, नरेंद्र सिंह भंडारी, जोगा सिंह, तारा सिंह, नंदन सिंह, गोकुल सिंह, शिव सिंह, पूरन सिंह, जगत सिंह, बचे सिंह, नाथू सिंह, राधा देवी, प्रीति नेगी, संगीता, हंसी, हेमा आदि शामिल रहे।