डाक सेवकों का अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अखिल भारतीय डाक सेवक संघ ने ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य समय 8 घंटे करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कार्य बहिष्कार के चलते डाकघर आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को अखिल भारतीय डाक सेवक संघ ने केंद्रीय आह्वान पर केंद्र सरकार व डाक विभाग पर अडियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य समय बढ़ाकर 8 घंटे करने, कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को लागू करने, सामूहिक बीमा कवरेज की धनराशि 5 लाख तक बढ़ाने, विभागीय कर्मचारियों के समान ग्रामीण डाक सेवकों की ग्रेज्युटी को 5 लाख करने, संवैतनिक अवकाश को 180 दिनों तक नगदीकरण में बढ़ाने आदि की मांग पिछले समय से की जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार व डाक विभाग अडियल रवैया अपना रहा है। जिसके चलते अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। कार्यब्ाहिष्कार में मंडलीय सचिव नंद किशोर डोभाल, मंडलीय कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह भंडारी, सहसचिव विजय नैथानी, सोहन लाल, कुशला देवी, अनीता देवी, शांति, कृष्णचंद्र डोभाल, प्रकाश नौड़ियाल आदि शामिल रहे।