छात्रों ने दी रंगारंग सांस्कृकि प्रस्तुतियां, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल : नगर क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा। कोरोना महामारी के बाद से इस वर्ष स्थानीय गोला पार्क में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। गोला पार्क में नगर निगम की महापौर आरती भंडारी ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गोला पार्क में मार्च पास्ट और आकर्षक झांकियां निकाली। स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय संस्कृति और सेना के बलिदान को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर आरती भंडारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे उन वीरों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलाई। कहा कि गोला बाजार में वर्षों बाद जो देशभक्ति का माहौल देखने को मिला, वह अविस्मरणीय है। कहा कि बच्चों की झांकियों और परेड में जो जोश और समर्पण दिखा, उसने यह सिद्ध कर दिया कि हमारा भविष्य जागरूक और देशभक्त है। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और पूर्व सैनिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सन 1965 और 1971 की लड़ाइयों में वीरता का प्रदर्शन करने वाले प्रेम सिंह पटवाल और मुंशी राम उनियाल व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। वहीं ग्राम देवल के गुमान सिंह, ग्राम कोटी के गजेन्द्र सिंह, ग्राम नयालगढ़ के आनंद सिंह, श्रीनगर कि सुशीला देवी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त नुपूर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, सफाई निरीक्षक शशि मोहन पंवार आदि पार्षद मौजूद रहे। (एजेंसी)