रुद्रप्रयाग में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
रुद्रप्रयाग। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह गौरव का दिन है। वहीं पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। जबकि अन्य सभी सरकारी कार्यालयों में उनके विभागाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया। मुख्यालय के साथ ही विश्व प्रसिद्घ केदारनाथ धाम, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, जखोली, मयाली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, डीडीओ मनविंदर कौर, एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, डीएसओ केके अग्रवाल, डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार, जिला बचत अधिकारी सूरत लाल, कोषाधिकारी आशीष खुदलानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति, तहसीलदार मंजू राजपूत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।
90 अधिकारी कर्मचारियों को किया सम्मानित
जिलाधिकारी ने रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, तहसीलदार मंजू राजपूत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल, रेडक्रस सोसायटी के अध्यक्ष दीपराज बंगारी, कोषाध्यक्ष अनूप सेमवाल, विनोद कुमार शिकायत सहायक जिला कार्यालय, सौरभ असवाल कनिष्ठ सहायक जिला कार्यालय, सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार, राकेश नौटियाल संरक्षक डाटा एंट्री आपरेटर सूचना विभाग, प्रभा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित 25 डीडीआरएफ के जवानों को भी आपदा राहत एवं बचाव कार्यों में उत्ष्ट कार्य के लिए सम्मानि किया गया।