सभासद पद पद आठ निर्दलीय, दो बीजेपी और एक कांग्रेस प्रत्याशी की हुई जीत
हिमानी को 3165, कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा को 2937 तो भाजपा प्रत्याशी सुषमा को मिलें 1240 वोट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर पालिकाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने जीत हासिल कर ली है। निकाय चुनाव में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नेगी को 228 मतों के अंतर से हरा दिया। जबकि बीते निकाय चुनाव की विजेता रही भाजपा को यहां तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़़ा है। वहीं सभासद पद पर आठ निर्दलीय, दो बीजेपी और एक कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हासिल की। नगर पालिका अध्यक्ष पर जीत हासिल करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने कहा कि शहरवासियों से किए गए वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें नगर पालिका पौड़ी की महिला अध्यक्ष बनने का मौका मिला है। कहा कि चुनाव के दौरान जारी किए गए दृष्टिपत्र में शामिल हर योजना को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।
पहली बार महिलाओं के लिए आरक्षित हुई इस सीट पर अध्यक्ष पद पर भाजपा, कांग्रेस के साथ चार निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। आरओ पौड़ी व एसडीएम सदर दीपक रामचंद्र सेट ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी को कुल 3165 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नेगी को 2937 मत हासिल हुए। बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने 228 मतों के अंतर से जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत को 1240 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी कुसुम चमोली को 684, प्रियंका थपलियाल को 515, बीरा भंडारी को 183 मत प्राप्त हुए। नोटा के खाते में 49 मत आए। जबकि 261 मत अवैध पाए गए। वार्ड नंबर एक से सभासद पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सूरज, वार्ड नंबर दो से निर्दलीय प्रत्याशी शुभम, वार्ड नंबर तीन से बीजेपी प्रत्याशी सुमन, वार्ड नंबर चार निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद रावत, वार्ड नंबर पांच से निर्दलीय प्रत्याशी बृजमोहन, वार्ड नंबर छ: से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित्रा नेगी, वार्ड नंबर सात से बीजेपी प्रत्याशी संगीत रावत, वार्ड नंबर आठ से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप, वार्ड नंबर नौ से कांग्रेस प्रत्याशी युद्धवीर सिंह, वार्ड नंबर दस से निर्दलीय प्रत्याशी रेखा देवी और वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव सागर ने जीत हासिल की। नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण कार्य क्षमता से हर संभव प्रयास करूंगी। शहर में हाउस टैक्स से परेशान लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सबसे पहले काम किया जाएगा। उन्होंने इसे जनता की जीत बताते हुए सभी मतदाताओं का आभार जताया।