‘दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकता है भारत’
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की। अब टीम इंडिया की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर है।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होना है, जिससे पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बड़ा बयान दिया है।
पार्थिव ने टीम इंडिया की खूब तारीफ की और कहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में दुनिया की किसी भी टीम को हराने में सक्षम है। आइए जानते हैं पार्थिव ने साथ ही क्या कहा?
दरअसल, भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले जियो सिनेमा और स्पोट्र्स 18 एक्सपर्ट पार्थिव पटेल ने आगामी सीरीज की पिचों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश के खिलाफ जैसी पिचें थीं वैसी होंगी। यह चेन्नई और कानपुर की तरह उतनी सीम नहीं होगी, लेकिन इस टीम को देखते हुए, मुझे नहीं लगता कि भारत को उस तरह की पिचों या यहां तक कि टर्नर की भी जरूरत है।