भारत संवैधानिक संरक्षण मंच ने किया प्रदर्शन
चमोली : भारत संवैधानिक अधिकार मंच के संयोजन में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जनता से जुड़ी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों के अलावा मंच के राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने बताया धरना प्रदर्शन जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर किया गया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया है। कहा यदि मांगे पूरी नहीं की गई तो 24 अक्तूबर को देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। मंच ने कहा 3 अगस्त को टिहरी में एक पावर प्रोजेक्ट के अंदर से काम करने के दौरान 22 वर्षीय धीरज अपनी गाड़ी के साथ गायब हुआ। जब उनके परिवार के लोग कंपनी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए गए तो पुलिस ने उन्हे भगा दिया। मंच ने कहा अंबेडकर छात्रावास गोपेश्वर में बड़ी अव्यवस्था है। छात्रावास की छत टपक रही है और भोजन बनाने के लिए छात्रावास की पाकशाला के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके निस्तारण की कोई भी व्यवस्था नहीं है। धरना प्रदर्शन में मंच के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन गणेश कुमार, पंकज कुमार, गोविंद राम, जगदीश कुमार, पुष्कर बेछवाल, खेमराम कोठियाल, शिवलाल आर्य, माखनलाल, दर्शन लाल, जगदीश, अशोक कुमार, पुराण राम, नंदन राम, दर्शन राम, रमेश राम, तारा राम, प्रताप राम, राजुली देवी, धनापा देवी, दीपा देवी, राधा देवी, कमलेश कुमारी, दीपा, रंजीता देवी, राजेंद्र सिंह, प्रताप सिंह आदि शामिल रहे। (एजेंसी)