भारत विकास परिषद आया जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार की ओर से कोतवाली में नेकी की टोकरी में 30 जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन (आटा, चीनी, दाल, मसाले, तेल इत्यादि) के पैकेट दिये गये।
परिषद के अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गये लॉकडाऊन से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो रही है। ऐसे परिवारों की मद्द के लिए भारत विकास परिषद् की ओर से स्थानीय कोतवाली के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को चिंहित कर राशन (आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल इत्यादि ) के 30 पैकेट वितरित करने के लिये कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट व वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी को भेंट किये। परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपाल चंद्र बंसल ने कहा कि परिषद हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अग्रणी रहती है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपाल चंद्र बंसल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला, कोतवाली निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी उपस्थित थे।