भारत विकास परिषद संस्कार ने किया शिक्षकों को सम्मानित
हरिद्वार। भारत विकास परिषद संस्कार द्वारा समारोह का आयोजन कर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथी गुरुकुल विश्वविद्यालय के कुलपति डा.रूपकिशोर शास्त्री एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी डा.आनन्द भारद्वाज ने विद्या विहार एकेडमी की प्रिंसीपल शोभना पालीवाल एवं दिव्या भारद्वाज को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षा सृजन रत्न पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में चिकित्सक डा.एन के अग्रवाल एवं डा.नितिन वर्मा को भी सम्मानित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने डा.आनन्द भारद्वाज ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता हैं। शिक्षक कड़ी मेहनत से छात्रों को संस्कारिक शिक्षा प्रदान कर देश व समाज को दिशा प्रदान करते हैं। समारोह में नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष विनय भारद्वाज, सचिव अजित तोमर, महिला संयोजिका शोभना पालीवाल ने दायित्व ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष विजयेंद्र पालीवाल ने विगत वर्ष किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कोरोना काल में सभी का आभार व्यक्त किया। आदर्श पाल तोमर, विजय सेठी, मनोज गोयल, एसके गर्ग, बीपी गुप्ता, अशोक कुमार, कमला जोशी आदि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहतास सिंह चौहान ने किया।