आजादी का अमृत महोत्सव पर ¡इंडिया फ्रीडम रन¡ पर दौड़े खिलाड़ी
चमोली। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ी खूब दौड़े। शुक्रवार को इंडिया फ्रीडम रन में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और खिलाड़ियों के साथ-साथ, खेल संघ के पदाधिकारी, पैदल चाल से दौड़े। बालिका/महिला वर्ग में 43 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार एसजीआरआर गोपेश्वर की दीक्षा विष्ट, द्वितीय पुरस्कार पीजी कालेज गोपेश्वर की शालिनी चौधरी, तृतीय पुरस्कार एसजीआरआर गोपेश्वर की सानिया तथा चतुर्थ पुरस्कार सिरौली मण्डल की रश्मि विष्ट को दिया गया। जबकि बालक/पुरुष वर्ग में 55 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। एसजीआरआर गोपेश्वर के शारीरिक शिक्षक विजय प्रकाश सेमवाल, द्वितीय पुरस्कार पीजी कालेज गोपेश्वर के प्रेम सिंह, तृतीय पुरस्कार पीजी कालेज गोपेश्वर के प्रियांशु सिंह तथा चतुर्थ पुरस्कार अजीत सिंह को दिया गया।