बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : अंतिम मैच में भारत के पास सीरिज को ड्रा कराने का मौका
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के पास नए साल में सीरीज ड्रॉ कराने का अवसर है। दोनों टीमों के बीच आज यानी शुक्रवार से सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। इस मैच पर समूचे भारत के किक्रेट प्रेमियों की निगाहें टिकी होंगी। भारत अगर ऐसा करने में सफल रहा तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और ट्रॉफी पिछली सीरिज जीत की वजह से टीम इंडिया के पास ही रहेगी।भारत को जब से चौथे टेस्ट में हार मिली है, तभी से भारतीय ड्रेसिंग रूम में नीति नीति निर्धारकों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखे लगी है। मीडिया में ऐसी खबरें आने लगीं कि मुख्य कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और इसे लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गंभीर ने कहा था कि ड्रेसिंग रूम के अंदर खिलाड़ियों के साथ सार्थक बहस होनी चाहिए और यह बातें वहीं तक सीमित रहनी चाहिए।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और टेस्ट में उनके भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसी भी चर्चा है कि रोहित को सिडनी टेस्ट से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह शुभमन गिल की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है। गंभीर ने रोहित के प्लेइंग-11 में शामिल होने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया था। इस बीच, उन्होंने स्वीकार किया था कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, जो इस बात के संकेत है कि टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच शुक्रवार यानी तीन जनवरी से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी सुबह 4:30 बजे होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है।