वैश्विक नेतृत्व की भूमिका में है भारत: कुंदन परिहार
चमोली। नगर मंडल भाजपा द्वारा गांधी नगर शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण विषय पर चर्चा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता जिला प्रभारी कुन्दन परिहार ने कहा कि वर्तमान समय में भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एवं राज्य ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने गरीबों के लिए गरीब कल्याण अन्न योजना,किसान सम्मान निधि,पीएम आवास योजना,मुद्रा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम आयुष्मान योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों के हित में योजनाएं जन-जन तक पहुंच रहीं हैं। कार्यशाला की अध्यक्षता शक्ति केन्द्र संयोजक महिपाल सौनियाल ने की कार्यशाला का समापन करते हुए कहा है कि सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुभाष चमोली, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मनोरमा नैनवाल, लक्ष्मी जोशी, ममता राणा, सरोज हटवाल, ममता डिमरी, बसन्ती देवी, कुसुमलता कंडारी, पुष्पा देवी, शशि खंडूड़ी, समुद्रा देवी, जयन्ती रावत, दीपा भट्ट, गणेश शाह, कैलाश जोशी, अरविंद गुसाईं, नवीन नवानी, अनुज डिमरी, सम्पूर्णानंद डिमरी, अनिल कंडवाल, हेमन्त नेगी, मीडिया प्रभारी संदीप डिमरी, अनूप रावत, धर्मेंद्र राणा, बूथ अध्यक्ष विजय धुनियाल आदि थे। संचालन महामंत्री चेतन मनोड़ी और देवेन्द्र नेगी जी किया।