आतंकवाद के खिलाफ सख्ती दिखाएं भारत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती दिखाने की मांग की है। कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवाद के खात्मे के लिए सख्त योजना तैयार करनी चाहिए। आतंकवाद को पनाह दे रहा पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
बैठक में परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। आए दिन देश में आतंकवादियों को भेजा जा रहा है। पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर आंतकवादियों की चौकियां खोली हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को इन चौकियों को तबाह करने के लिए सख्ती दिखानी चाहिए। बैठक में देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कहा कि देश की रक्षा में दिए जा रहे सैनिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुरेश रावत, विनोद ध्यानी आदि मौजूद रहे।