बिग ब्रेकिंग

भारत जी-20 देशों में इकलौता देश जो जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बढ़ रहा आगे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

0-लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि भारत जी-20 देशों के समूह में इकलौता देश है जो अपने जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है़ उन्होंने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की तरह ही पर्यावरणीय सुरक्षा को भी बराबर का महत्व दे रहा है़ मोदी ने कहा कि भारत ने विद्युत गतिशीलता की ओर कदम बढ़ा दिया है और रेलवे के 100 फीसदी विद्युतीकरण पर काम तेज गति से हो रहा है़ उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया है़ उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों के साथ ही देश श्मिशन सर्कुलर इकोनमी पर भी काम कर रहा है़
प्रधानमंत्री ने लाल किले पर अपने भाषण में कहा, श्श्हमारी वाहन स्क्रैप नीति इसका बड़ा उदाहरण है़ आज भारत जी-20 देशों में इकलौता देश है जो अपने जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है़ मोदी ने कहा कि भारत पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में मुखर रहा है़ उन्होंने कहा, श्श्हम राष्ट्रीय सुरक्षा की तरह ही पर्यावरणीय सुरक्षा पर भी बराबर जोर दे रहे हैं़ चाहे जैव विविधता हो या भू-तटस्थता, जलवायु परिवर्तन हो या कचरा पुनर्चक्रण, जैविक खेती हो, भारत इन सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है़
उन्होंने कहा, श्श्भारत ने वन क्षेत्र या राष्ट्रीय उद्यानों, बाघों और एशियाई शेरों की संख्या बढ़ायी है तथा यह लोगों के लिए खुशी की बात है़ साथ ही सभी को एक और सच्चाई समझनी होगी कि भारत आज ऊर्जा के क्षेत्र में स्वतंत्र नहीं है़ उन्होंने कहा कि भारत ने ऊर्जा के आयात के लिए हर साल 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं़ उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए भारत की ऊर्जा स्वतंत्रता वक्त की जरूरत है, भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए आवश्यक है़
मोदी ने कहा, श्श्अतरू भारत को आज एक संकल्प लेना होगा कि हम आजादी के 100 वर्ष पूरे होने से पहले देश को ऊर्जा के क्षेत्र में स्वतंत्र बनाएंगे और इसके लिए हमारी रूपरेखा स्पष्ट है़ चाहे गैस पर आधारित अर्थव्यवस्था हो, देशभर में सीएनजी, पीएनजी का नेटवर्क, 20 प्रतिशत इथेनल ब्लेंडिंग का लक्ष्य हो, भारत एक उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहा है़ उन्होंने बताया कि भारत ने इस दशक के अंत तक 450 गीगावट नवीनीकरण ऊर्जा का लक्ष्य तय किया है़ उन्होंने कहा, श्श्इसमें से भारत ने 100 गीगावट का लक्ष्य तय कर लिया है़ ये प्रयास दुनिया को भी भरोसा दे रहे हैं़ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का गठन इसका महान उदाहरण है़
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की भी घोषणा की
मोदी ने हरित हाइड्रोजन का लक्ष्य हासिल करने के लिए राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की भी घोषणा की़ उन्होंने कहा, श्श्हमें अमृत अवधि के दौरान भारत को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन और निर्यात का वैश्विक हब बनाना होगा़ यह भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में नयी प्रगति के मार्ग पर ले जाएगा तथा दुनियाभर में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के लिए नयी प्रेरणा बनेगा़
उन्होंने कहा कि भारत को अपना विनिर्माण और निर्यात दोनों बढ़ाना होगा़ उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही भारत ने पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का समुद्र में परीक्षण किया़ उन्होंने कहा, श्श्आज भारत अपने स्वदेशी लड़ाकू विमान, पनडुब्बी बना रहा है. गगनयान का अंतरिक्ष में भारत का ध्वज फहराना तय है़ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत नीली अर्थव्यवस्था की ओर अपने प्रयासों को तेज करेगा़ उन्होंने कहा, श्श्डीप ओशियन मिशन समुद्र की असीमित संभावनाओं को तलाशने की हमारी महत्वाकांक्षा का परिणाम है़ समुद्र में छिपी खनिज संपदा, समुद्र में तापीय ऊर्जा, देश के विकास को नयी ऊंचाइयां दे सकती है़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!