भारत बनाम इंग्लैंड: ऋषभ पंत मैनचेस्टर में रचेंगे इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

Spread the love

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. भारतीय उप्कतान को बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में जसप्रीत बुमराह की गेंद को पकड़ते समय चोट लगी थी.
इसके बाद पंत ने पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी लेकिन वो मैदान पर दोनों पारियों में बल्लेबाजी करने के लिए आए. अब उनके चौथे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि वो चौथे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे.
अब इस पर सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने असमंजस भरा बनाया दिया है. लेकिन अगर पंत चौथे टेस्ट में में खेलते हैं तो वो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ते हुए उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.
दरअसल, ऋषभ पंत के पास चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बनने का मौका होगा. इस समय ऋषभ पंत ने 46 टेस्ट मैचों की 81 पारियों में कुल 88 छक्के लगाए हैं. तो वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में कुल 91 छक्के लगाए थे. अब पंत उनका रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 छक्के दूर है.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में अगर पंत खेलते है और 4 छक्के लगाते है तो वो सहवाग को पीछे छोड़कर टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस सीरीज में पंत का फॉर्म अच्छा रहा है. उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 425 रन निकले हैं.
इसके साथ ही पंत इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में अब तक 15 गगनचुंबी छक्के और 46 धमाकेदार चौके निकले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *