भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में बारिश डालेगी खलल?

Spread the love

नई दिल्ली,। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच बुधवार (23-27 जुलाई) से खेला जाने वाला है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलने जाने वाले इस मैच से पहले आज हम आपको यहां की पिच और वेदर रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं.
एक समय था जब ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती थी. इस पिच पर तेज उछाल, स्विंग और सीम देखने के लिए मिलती थी. लेकिन पिछले कुछ समय में यहां की पिच काफी बदल गई है. अब इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी मदद मौजूद है. यहां बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो वो अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली पारी का औसत स्कोर 324 रन है. इस मैदान का उच्चतम स्कोर 656, जो ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया है. यहां का न्यूनतम स्कोर 58 है, जो भारतीय टीम द्वारा बनाया गया है. यहां पर टीम इंडिया का हाईएस्ट टोटल 432 है.
ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर अब तक कुल 85 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को 17 मैचों में जीत मिली है. यहां पर 85 में से 36 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं. इंडियन क्रिकेट टीम को इस मैदान पर अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है. टीम इंडिया ने यहां पर 9 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उसे 4 में हार मिली है, जबकि 5 मैच ड्रा रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट पर बारिश का साया मंडरा रहा है. इस मैच के पहले और पांचवें दिन बारिश होने की पूरी संभावना है. अगर बारिश खलल डालती है तो खेल छोटा होगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सही नहीं होगा. क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 1-2 से पिछड़ रही है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट के पहले दिन यानी 23 जुलाई को मैनचेस्टर में 70 प्रतिशत और पांचवें दिन यानी 27 जुलाई को 55 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 26 जुलाई यानी मैच के चौथे दिन सबसे कम बारिश होने की संभावना है. इस मैच के पांचों दिन मैनचेस्टर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *