भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त
नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकाप्टर पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य साथ थे। सूत्रों के अनुसार, चालक दल के सभी सदस्य और पायलट सुरक्षित हैं। जब यह घटना हुई तब हेलीकाप्टर इलाके में ट्रेनिंग उड़ान पर था। सूत्रों ने आगे बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इन्क्वायरी का आदेश दिया जाएगा।