नईदिल्ली, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए चौथा मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।मेलबर्न के मैदान पर कई ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने इस मैदान पर साल 1991 में अपना पहला मुकाबला खेला था।आखिरी बार वह यहां 2011 में खेलते हुए नजर आए थे।मेलबर्न के मैदान पर सचिन ने 5 मैच की 10 पारियों में 44.90 की औसत से 449 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। उनका यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा था।
दूसरे स्थान पर अजिंक्य रहाणे हैं। उन्होंने साल 2014 में यहां पहला टेस्ट खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 3 मुकाबले खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 369 रन बनाए हैं। उनकी औसत 73.80 की रही है।रहाणे के बल्ले से यहां 2 शतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 147 रन है।भारत जब इस मैदान पर आखिरी बार खेला था, तब रहाणे टीम के कप्तान थे और उनके बल्ले से 112 रन की पारी निकली थी।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वह अभी भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं। ऐसे में उनसे चौथे टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद होगी।उन्होंने मेलबर्न के मैदान पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 52.66 की औसत के साथ 316 रन बनाने में सफल रहे हैं।उनके बल्ले से इस मैदान पर 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन रहा है।
सूची में चौथे स्थान पर पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। साल 2003 में सहवाग ने मेलबर्न के मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। 2011 में वह आखिरी बार इस मैदान पर खेलते हुए नजर आए थे।उन्होंने यहां 2 टेस्ट मैच खेले और इसकी 4 पारियों में 70 की उम्दा औसत के साथ 280 रन बनाए।सहवाग के बल्ले से इस मैदान पर 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 रन था।
ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं। उन्होंने यहां 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 33.66 की औसत से 101 रन बनाए हैं।शुभमन गिल के बल्ले से इस मैदान पर 1 मैच की 2 पारियों में 80 रन निकले हैं।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है और 68 रन बनाने में सफल रहे हैं।रविंद्र जडेजा ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 66 रन बनाए हैं।