भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल बनने जा रहे हैं पिता

Spread the love

-प्रशंसकों के साथ साझा की खुशखबरी
नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिता बनने वाले हैं।उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ये खुशखबरी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।बतातें कि वह पहली बार पिता बनने जा रहे हैं। उन्होंने पिछले साल जनवरी में मेहा पटेल के साथ गुजरात के वड़ोदरा में शादी की थी। उनकी पत्नी मेहा डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।
अक्षर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, एक बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है .इस पोस्ट के बाद से उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं।बतातें चलें कि अक्षर हाल ही में कपिल शर्मा शो में कप्तान रोहित शर्मा, शिवम दूबे, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह के साथ नजर आए थे।उन्होंने उस कॉमडी शो में मजाकिया अंदाज में संकेत दिया था कि उनके और उनकी पत्नी के लिए कुछ अच्छी खबर आने वाली है।
अक्षर हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने एक भी मैच में मौका नहीं मिला था।उन्होंने 14 टेस्ट में 35.88 की औसत से 646 रन और गेंदबाजी में 55 विकेट लिए हैं।वह 60 वनडे में 568 रन बनाने के साथ-साथ 64 विकेट ले चुके हैं।उन्होंने 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 463 रन और 62 विकेट झटके हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *