भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान ने दी जनरल बिपिन रावत को श्रद्घांजलि
जनरल रावत ने बढ़ाया देश और प्रदेश का गौरवरू इरशाद अली
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के कार्यकर्ताओं ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनके सहयोगियों के हेलीकप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने पर शनिवार को सराय रोड स्थित आशियाना पैलेस में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्घांजलि दी। श्रद्घांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत व उनके सहयोगियों के हेलीकप्टर क्रैश होने पर आकस्मिक निधन से पूरे देश और प्रदेशवासियों में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान और गौरव बढ़ाने का काम किया। उन्होंने वर्तमान जरूरतों के हिसाब देश की सीमाओं को मजबूत करने के साथ सेनाओं को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने का काम किया। उत्तराखण्ड के सैनिक परिवार में जन्मे जनरल रावत ने नौजवानों को सेना के प्रति और अधिक प्रोत्साहित करने का भी काम किया। श्रद्घांजलि देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पाल, मोहम्मद आरिफ राजपूत, हाजी रईस अहमद, यशपाल सिंह, मुकेश कुमार, प्रकाश चंद, नितिन कुमार, शाहनवाज अली, शिवम चौधरी, शाहनवाज शाह, डा़विजेंद्र चौहान, जयंत कुमार, वीरेंद्र तोमर, सचिन सैनी, सैफ अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।