गोबर मूल्य निर्धारित होने पर भारतीय गो क्रांति मंच ने जताई खुशी
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्घ कथा वाचक गोपालमणि जी महाराज के निर्देशन में गठित भारतीय गौ क्रांति मंच बीते 9-10 वर्षों से कर गोबर का मूल्य निर्धारण की मांग कर रहा था। इसी का संज्ञान लेते हुए अलग अलग प्रदेश की सरकारें काम कर रही हैं। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1़50 प्रति किलो गोबर खरीदने का निर्णय लिया है जिससे सीएनजी बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। भारतीय गो क्रांति मंच रुद्रप्रयाग के युवा शाखा के जिलाध्यक्ष अवधेश सेमवाल ने बताया कि 2016 में दिल्ली जंतरमंतर पर गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर सुशोभित करने के लिए आमरण अनशन कर चुके गोपाल मणि जी के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं पूज्य गोपालमणि महाराज से कहा था कि हमें आपने गोमाता राष्ट्रमाता के पुण्य विकल्प का रास्ता दिखाया है और इस पवित्र संकल्प को हम पूर्ण करेंगे। अवधेश सेमवाल ने गोबर का मूल्य देने की आर्थिक मांग को पूरी करने पर योगी सरकार का आभार जताया है। योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है जैसे उत्तराखंड सरकार एवं हिमाचल सरकार ने गोमाता राष्ट्रमाता का प्रस्ताव अपनी विधानसभा से पास कर केंद्र को भेजा है ऐसे ही उत्तर प्रदेश की विधानसभा से इस प्रस्ताव को पारित करें जो हमारी संस्ति, धर्म और भारतीयता जी प्रमुख आस्था से जुड़ी हुई मांग है। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी से भी मांग की है कि उत्तराखंड में भी गोबर का मूल्य निर्धारित कर सरकार किसानों से गोबर खरीदे और उस गोबर का व्यापरिक उत्पादन किया जाए।