अल्मोड़ा। मानसून के दौरान जनपद में हुई क्षतियों के आकलन के लिए भारत सरकार की टीम शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंची। आपदा के बाद की आवश्यकताओं के आकलन पीडीएनए के तहत जिला सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेषज्ञों की टीम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुई क्षति का विस्तृत मूल्यांकन किया और पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण की आवश्यकताओं पर चर्चा की। मुख्य विकास अधिकारी ने टीम को जनपद में आई आपदाओं और राहत व पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों में किए गए सुधारात्मक प्रयासों और विभागीय कार्ययोजनाओं पर भी विस्तार से जानकारी साझा की। भारत सरकार की टीम में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर अजय चौरेसिया, यूएलएमएमसी के प्रधान सलाहकार डॉक्टर मोहित कुमार पुनिया, हिमाचल विश्वविद्यालय के उप निदेशक डॉक्टर महेश शर्मा, तथा यूएलएमएमसी के सहायक अभियंता सार्थक चौधरी और अमित गैरोला शामिल थे। टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर भवनों, सड़कों, पुलों, आवासों और आजीविका से जुड़ी क्षति का मूल्यांकन किया। साथ ही पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए आवश्यक रणनीतियों पर संबंधित विभागों के साथ विस्तृत चर्चा की। विशेषज्ञ दल ने बताया कि तैयार की जा रही आकलन रिपोर्ट के आधार पर दीर्घकालिक पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण की रूपरेखा तय की जाएगी, जिसे शासन को प्रेषित किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।