ढ़ोल-नगाड़ों पर थिरके भारतीय खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर हुआ भारतीय हॉकी टीम का स्वागत
नईदिल्ली, पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत लौटी मेन्स हॉकी टीम का जोरों-शोरों से स्वागत हुआ है. 10 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट पर जब टीम पहुंची, तो जश्न का माहौल था, जहां ढ़ोल-नगाड़े बज रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ी भी खुद को रोक नहीं पाए और भांगड़ा करने लगे. इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 52 साल बाद भारतीय टीम ओलंपिक में लगातार 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुई है. पिछली बार 1972 में ऐसा हुआ था.
पेरिस से भारत लौटी भारतीय हॉकी टीम की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर आई, जहां बाहर उनका ढ़ोल-नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ. खिलाडिय़ों ने भी इस पल को खूब इंज्वॉय किया.ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत लौटे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, मेडल तो मेडल होता है, देश के लिए इसे जीतना बड़ी बात है. वैसे तो हम गोल्ड का सपना देख रहे थे, लेकिन ये सपना पूरा नहीं हो सका. मगर, अच्छी बात ये है कि हम खाली हाथ नहीं लौटे हैं. लगातार 2 पदक जीतना अपने आप में रिकॉर्ड है. वाकई हमें जो प्यार मिल रहा है, वो हमारी जिम्मेदारी बढ़ा देता है. हम देश के लिए फिर से मेडल जीतने की कोशिश करेंगे.